महिला शिक्षण विहार के आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

ram

झालावाड़। निदेशालय साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित महिला शिक्षण विहार, झालावाड़ में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है।
महिला शिक्षण विहार की प्राचार्या कृष्णा वर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (न्यू ब्लॉक) के पास स्थित महिला शिक्षण विहार में आवासीय विद्यालय संचालित है, जिसमें 15 से 35 वर्ष तक की विभिन्न श्रेणी की बालिकाएं एवं महिलाएं आवासरत रहकर कक्षा 1 से 10वीं तक अध्ययन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त आवासीय विद्यालय में निःशुल्क पौष्टिक भोजन, स्वच्छ जल, एयर कूलर युक्त आवास एवं दो जोड़ी स्कूल ड्रेस की सुविधा उपलब्ध होती है। साथ ही निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, बैग, कॉपी, पेन, रजिस्टर एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। वहीं निःशुल्क सिलाई, ब्यूटी कल्चर, क्रियात्मक एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त दो शैक्षणिक भ्रमण, आउटडोर व इन्डोर गेम्स एवं 5 वर्ष तक के बच्चों को अपने साथ रखने की सुविधा भी दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 07432-232574 व 232954 तथा मोबाइल नम्बर 9950290501 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *