जयपुर। राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए शनिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 22 अधिकारियों के तबादले/पदस्थापन किए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन तबादलों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर फेरबदल किया गया है। इस सूची में जहाँ अनुभवी RAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं, वहीं तहसीलदार सेवा से हाल ही में प्रमोट हुए 13 अधिकारियों को भी तुरंत प्रभाव से पहली पोस्टिंग दी गई है। चंचल वर्मा, जो अभी तक राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसाइटी (राजमेस), जयपुर में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)-1 के पद पर थीं, उन्हें सचिव, जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA), जोधपुर के रिक्त पद पर स्थानांतरित किया गया है। डॉ. पूजा सक्सैना, जो सचिव, नगर विकास न्यास, पाली थीं, उन्हें अब अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, भीनमाल (जालौर) के रिक्त पद पर भेजा गया है। इसी तरह संदीप कुमार, जो पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में थे, उन्हें उपायुक्त, निःशक्तजन, जयपुर नियुक्त किया गया है। अशोक कुमार त्यागी को संयुक्त निदेशक (प्रशासन), एच.सी.एम. रीपा, जयपुर का दायित्व सौंपा गया है। अंशुल आमेरिया को भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, चित्तौड़गढ़ के रिक्त पद पर पोस्टिंग मिली है।
उपखण्ड अधिकारी और अन्य फील्ड पोस्टिंग: उपखण्ड अधिकारी (SDO) के पदों पर भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। सुरेश कुमार हरसोलिया को उपखण्ड अधिकारी, मण्डरायल (करौली) से उच्चैन (भरतपुर) स्थानांतरित किया गया है, जबकि सुश्री धारा को उपखण्ड अधिकारी, उच्चैन (भरतपुर) से सहायक कलेक्टर, लक्ष्मणगढ़ (अलवर) भेजा गया है। मुकेश चन्द्र मीना को उपखण्ड अधिकारी, कोटड़ा (उदयपुर) से सहायक आयुक्त, उपनिवेशन, मोहनगढ़ (ए), जैसलमेर लगाया गया है।
पदोन्नत अधिकारियों को मिला नया कार्यभार: इस सूची की बड़ी खासियत यह है कि तहसीलदार सेवा से राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए 13 अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नई नियुक्तियाँ दी गई हैं। इनमें से प्रमुख नाम और पोस्टिंग इस प्रकार हैं: सुश्री शिवन्या गुप्ता – उपायुक्त, भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर, सुश्री खुशबू शर्मा – सम्पदा प्रबन्धक, राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड, जयपुर, सुश्री प्रांजल कंवर – प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर, सत्यप्रकाश खत्री – भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, जैसलमेर, मुकेश कुमार अग्रवाल – सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), सांभर (जयपुर), भागीरथ सिंह – उपखण्ड अधिकारी, सुहागपुरा (प्रतापगढ़)।

राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल: 22 RAS अधिकारियों के तबादले
ram


