बालोतरा। जिले में आयोजित सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार, 21 दिसंबर को बायतु पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निम्बाणियोें की ढ़ाणी, कोसरिया, लापला, बायतु पनजी, लीलाला तथा हेमजी का तला, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत श्यामपुरा, संतरा, रिडियातालर, चिडिया, उतरणी तथा गिड़ा, कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मूलकी ढाणी, गोदावास, ग्वालनाडा, आराबा चौहान, आराबा दुदावतान, समदड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करमावास, खण्डप, खेजडियाली, कोटडी, लालाना स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
इसी क्रम में सिवाना की ग्राम पंचायत धीरा, सैला, मांगी, कांखी, कुण्डल, बेरानाडी एवं पादरू, सिणधरी पंचायत समिति ग्राम पंचायत बाण्डानाडा, भूुंका भगतसिंह, सारणों का तला, सेवरों की ढाणी, उंचियां, डंडाली, अरणियाली महेचान एवं गोदारों का सरा, बालोतरा की ग्राम पंचायत सुरसिंह का ढाणा, माजीवाला, आसोतरा, किटनोद, बिठुजा, उमरलार्इ्र जागीर स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
प्रशासन गांवों की ओर अभियान श्यामपुरा, कोटडी, सैला एवं डंडाली में शिविर शनिवार को
ram