टोंक। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने शुक्रवार को राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 एवं 2025-26 की क्रियान्विति पर जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली।
एडीएम ने बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रगतिरत कार्यों एवं अप्रारंभ कार्यों की अपडेट स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में तेजी लाएं, ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को इन घोषणाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 की विभाग स्तर पर प्रगति, भूमि आवंटन की प्रक्रिया को लेकर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर समस्या आने पर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में प्रकरण को लाया जाएं, ताकि समय पर समस्या का निस्तारण किया जा सके।
एडीएम ने राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए टोंक जिले से संबंधित एमओयू को धरातल पर उतारने को लेकर अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने सभी विभागों को एमओयू की क्रियान्वति के लिए उद्यमियों के साथ सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्याआंे का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान सरकार की प्राथमिकता है। भूमि आवंटन के प्रकरणों का निस्तारण, मॉनिटरिंग एवं अन्य स्वीकृतियां सुगमता एवं त्वरित रूप से हो।
बैठक में रीको के आरएम सीताराम मीणा, जिला उद्योग अधिकारी रमाकांत शर्मा, विद्युत विभाग के एसई केएल पटेल, सीडीईओ सुशीला करनानी, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एडीएम ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं राइजिंग राजस्थान के एमओयू की अपडेट स्थिति की जानकारी ली
ram