एडीएम ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी ने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए समुचित निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित सेवाओं व प्रकरणों का नियमित एनालिसिस कर निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार आमजन को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी सरकार की मंशानुरूप आमजन को बेहतरीन सेवाएं दें तथा विभागीय गतिविधियों में अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लंबित आवेदनों का निस्तारण करें। सभी एसडीएम, विकास अधिकारी व नगरनिकाय अधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित प्रकरणों की मॉनीटरिंग कर निस्तारण सुनिश्चित करें।
सोनी ने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में ई-फाइल व ई-डाक पेंडेंसी को समाप्त करें व डिस्पोजल टाइम को कम करें। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि जनसुनवाई, सीएमओ प्रकरण, संपर्क पोर्टल, सीपीग्राम पोर्टल सहित किसी भी स्तर पर अनावश्यक पेंडेंसी न रहे। इसी के साथ संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। किसी भी अधिकारी की आईडी पर प्राप्त संपर्क प्रकरण स्वतः उच्चतर स्तर पर अग्रेषित नहीं हो। सभी अधिकारी निर्धारित टाइमलाइन में निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन नामांतकरण, सीमाज्ञान व खाता विभाजन के लंबित आवेदनों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि जिले में बिजली व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसी के साथ बरसात के मौसम को देखते हुए जल भराव क्षेत्रों के लिए संसाधन उपलब्धता, कार्मिकों की नियुक्ति, पंप सेटों का सुचारू संचालन आदि सुनिश्चित करें।
उन्होंने लंबित कृषि कनेक्शनों को पूरा करवाने, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, हेरिटेज संपदा के सर्वे कर रिपोर्ट भेजने, हरियालो राजस्थान अभियान अंतर्गत विभागों से लक्ष्य भिजवाने, नगरीय विकास शुल्क, अधिकारियों को विभिन्न संस्थानों का नियमित निरीक्षण करने आदि सहित विभिन्न योजनाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा कर समुचित निर्देश दिए।
सीईओ श्वेता कोचर ने सभी विकास अधिकारियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना अंतर्गत सर्वे पूरा कर फॉर्म जिला कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान अंतर्गत सभी विभागों से निर्धारित लक्ष्य भिजवाने व अपेक्षित गतिविधियों को लेकर निर्देश दिए।
इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, तहसीलदार अशोक गोरा, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ मदनलाल गहनोलिया, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, पीएचईडी प्रोजेक्ट एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, पीएचईडी एसई चुन्नीलाल, सानिवि एसई पंकज यादव,एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, एसीएफ महेन्द्र लेखाला, चूरू बीडीओ महेन्द्र भार्गव सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे तथा वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *