सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

ram

बारा। जिले में बेहतर यातायात के प्रबंधन और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर वहां रोकथाम की कार्रवाई प्रभावी ढंग से करें। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को अभियान चला कर अवैध वाहनों की जपती और खास तौर पर बाल वाहिनी और स्कूल बसों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अंता मोड, किशनगंज, केलवाड़ा और शाहाबाद घाटी जैसे दुर्घटना संभावित स्थलों पर सड़क के गड्डों को भरने यातायात संकेतक लगाने और पुलिस की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य केवल कागजी कार्रवाई न होकर धरातल पर सड़क सुरक्षा के मानकों को पूरा किया जाए। उन्होंने हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने यातायात प्रभारी को शहर में जैन मंदिर के आसपास एवं अटरू रोड पर मंडोला के पास जैसे स्थानों पर विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों के अधिक अधिक चालान बनाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को अवैध स्थलों पर की गई पार्किंग पर वाहनों को उठाने के लिए क्रेन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र शेखावत, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी राजवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *