श्रीगंगानगर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयुपर एक्सन प्लान में दिए गए निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया द्वारा शनिवार को केन्द्रीय कारागृह में रहने वाले बंदियों का निरीक्षण किया गया।
तेनगुरिया द्वारा निरीक्षण के दौरान कारागृह में रहने वाले बंदियों के लिए भोजन की व्यवस्था, कपडों एवं साफ-सफाई संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भोजन, रसोई एवं कर्मचारीगण के ड्यूटी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बंदीजन को उपलब्ध करवाई जाने वाली चिकित्सकीय सेवाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान केन्द्रीय कारागृह में चिकित्सक डॉ. रविप्रकाश चौधरी ड्यूटी पर उपस्थित पाये गये। चिकित्सक के आने के समय दी जाने वाली दवाईयां आदि सुरक्षा व्यवस्था का भी तेनगुरिया द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान कारागृह में निरूद्ध बदीजन को विधिक सहायता संबंधी जानकारी प्रदान कर जागरूक भी किया गया। उन्होंने कारागृह में शौचालय में पर्याप्त साफ-सफाई नहीं होने व टॉयलेट शीट्स टूटी होने से अधीक्षक को इनकी मरम्मत करवाने व प्रतिदिन सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया।
केन्द्रीय करागृह के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा, उपकारापाल चरण सिंह, चीफ लीगल ऐड डीफेंस कांससिल रोहताश यादव सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

एडीजे तेनगुरिया ने किया केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण
ram