-विद्यालय, पीएचसी, सीएचसी, ई मित्र एवं औषधालय का किया निरीक्षण
बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी के द्वारा शनिवार को अपने भ्रमण के दौरान पचपदरा, निवाई, थोब, सिमरखियां, मंडली स्थित विद्यालय, पीएचसी, सीएचसी, ई मित्र, आयुर्वेद औषधालय, पशु चिकित्सा केंद्र एवं उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने पचपदरा, निवाई, सिमरखियां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक रूप से निरीक्षण कर बच्चों से पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण सहित मध्यान भोजन की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन के गुणवत्ता आदि की जानकारी लेने के साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लेने के पश्चात संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों कों निर्देश दिए कि बच्चो को दिए जाने वाले मध्यान भोजन पौष्टिक एवं गुणवत्ता पूर्ण रहे। शिक्षक विद्यालयों में समय पर उपस्थित रह कर शिक्षण कार्य कराये। विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन के गुणवत्ता की जांच की। तथा निर्देश दिये कि बच्चो प्रति दिवस मीनू के अनुसार को गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन दिया जायें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा करते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि वे अपने विद्यालय प्रांगण में लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण कर जियो ट्री पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थोब एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडली का निरीक्षण कर नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत ई केवाईसी पूर्ण करवाते हुए वंचित लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष, भंडारण कक्ष एवं निःशुल्क दवा केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का लाभ मिले। मेडिकल बायोवेस्ट का उचित निस्तारण करें। समय पर उपस्थित होकर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए।
उन्होंने सिमरखियां में ई मित्र केंद्र का निरीक्षण कर आमजन की सुविधा के लिए केंद्र के दी जाने वाली सेवाओं से संबंधित मूल्य सूची लगाने तथा निर्धारित मूल्य पर सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन से किसी भी सेवा के एवज में निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूल नहीं करें। निरीक्षण दौरान सिमरखियां स्थित आयुर्वेद औषधालय, पशु चिकित्सा केंद्र एवं उचित मूल्य की दुकान बंद पाए गए। जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग को सूचित कराते हुए विभागीय कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मंडली में स्थानीय सरपंच, ग्राम सेवक, पटवारी के साथ बैठक कर बिजली, पानी एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।