सवाई माधोपुर। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा अनुसार आदिवासी बहुल गांवों में जनजाति कल्याण के लिए व आदिवासी समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रारम्भ किया गया हैं। अभियान के तहत 25 कार्यक्रम शामिल हैं। अभियान का उद्देश्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामाजिक अवसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण सुधार करना हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार सभी विभागों के अधिकारियों को जनजातीय समुदाय के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अभियान में 500 एवं अधिक जनसंख्या तथा 50 प्रतिशत जनजातीय आबादी वाले ग्रामों को लाभान्वित किया जाएगा। अभियान में जनजातीय आबादी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे जनजातीय समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 15 नवंबर शुक्रवार को बिरसा मुण्डा जी की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस के रूप में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी व विकास अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के मकानों के लिए सर्वे, जल जीवन मिशन के तहत नल कनैक्शन, रोड़ कनेक्टिविटी सुदृढ़ करने, बिजली आपूर्ति, आयुष्मान भारत कार्ड, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
ram


