बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने शुक्रवार को मध्यान्ह पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक पुरुषोत्तम पंवार, विधि अधिकारी पूनमाराम, निजी सहायक किशन लाल गोदारा, नायब तहसीलदार महेश दवे ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस दौरान जिला कलक्टर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात बालोतरा उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार ने अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी को पदभार ग्रहण करवाया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव से शिष्टाचार भेंट की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने संभाला कार्यभार
ram


