बालोतरा। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भांडियावास में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की परिवेदनाओं सुनवाई की एवं अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी विभागों द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे किसी भी प्रकार के विकास कार्य में देरी ना हो एवं आमजन से संबंधित किसी भी समस्या का निस्तारण तुरन्त अथवा निर्धारित समयावधि में ग्राम पंचायत स्तर पर किये जायें। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने जनसुनवाई के दौरान गंभीरता के साथ एक एक परिवाद को सुना एवं संबंधित अधिकारी से चर्चा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान समस्त ब्लॉक स्तर के अधिकरियों समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भांडियावास में की जनसुनवाई
ram


