जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण के अतिरिक्त निदेशक एवं जिला प्रभारी अधिकारी ने किया बालोतरा जिले का दौरा

ram

बालोतरा। निदेशालय जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण, जयपुर के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र प्रसाद एवं जिला प्रभारी नवीन वशिष्ट सोमवार को बालोतरा जिले के दौरे पर रहे। अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र प्रसाद एवं जिला प्रभारी अधिकारी नवीन वशिष्ट द्वारा पंचायत समिति बायतु की ग्राम पंचायत कोसरिया में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत विकसित चारागाह विकास कार्य एवं एनआरएम गतिविधि अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रभारी अधिकारी द्वारा कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अतिरिक्त निदेशक द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जिले के समस्त तकनीकी अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक परियोजना में 65 प्रतिशत व्यय करने हेतु बेहतर मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 में स्वीकृत कार्यों को मार्च, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता घनश्यामसिंह राठौड़, अधिशाषी अभियंता भारमलराम खाम्भु, मनोज सुराणा व विवेक गुप्ता सहित जिले के समस्त तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *