बालोतरा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने शुक्रवार को पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत कुड़ी में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि अब तक शिविर में 170 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। फार्मर रजिस्ट्री एग्री स्टैक परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल है जिसमें किसान रजिस्ट्री, एग्रीस्टैक परियोजना के तहत कृषक विवरण, उसके द्वारा धारित कृषि भूमि का विवरण, प्रत्येक कृषि भूखण्ड के जीपीएस निर्देशांक, उस पर बोई गई फसलों का विवरण आदि को डिजिटल रूप में संकलित किया जाकर, प्रदेश के प्रत्येक किसान को आधार आधारित एक 11 अंकों की एक यूनिक आईडी (विशिष्ट किसान आईडी) आवंटित की जाएगी। जिससे किसान डिजिटल रूप से अपनी पहचान प्रमाणित कर सकेंगे।
उन्होने बताया कि किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिये आधार कार्ड, जमाबंदी, मोबाईल नम्बर की आवश्यकता है। भविष्य में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक है। राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। किसान आईडी (बिना अतिरिक्त दस्तावेज) के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक पहुंच आसान हो सकेगी।
वक्त निरीक्षण प्रशासक मानाराम पालीवाल, शिविर प्रभारी सुजाराम अतिरिक्त ऑफिस कानुनगो, वार्डगण राधादेवी प्रदीप विश्नोई, धन्नाराम, ग्राम विकास अधिकारी अल्का शर्मा, कनिष्ठ सहायक लक्ष्मण सिंह एवं लालाराम, कम्प्युटर अनुदेशक अजित कुमार, पटवारी मीना चौधरी दिनेश विश्नोई एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण
ram


