मतदाता सूची में जोड़ें पात्र मतदाताओं के नाम : जिला निर्वाचन अधिकारी

ram

झालावाड़। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन हेतु प्राप्त आवेदनों तथा ईपी रेशों में लक्षित प्रगति के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के दौरान ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इसके लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को पुख्ता माॅनीटरिंग एवं गंभीरता के साथ लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय महाविद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत सभी पात्र छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के पश्चात संबंधित प्रिंसीपल से नोड्यूज प्रमाण पत्र लेवें कि उनके यहां अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के हिसाब से जिले की मतदाता सूची में महिला एवं पुरूष के अनुपात का जो गेप है उस पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को भी आंगनबाडी कार्यकर्ता के माध्यम से मतदाता सूची में अधिकाधिक नाम जुड़वाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्य को गंभीरता से करें और इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी करें।
ग्राम सभाओं में जुड़वाए मतदाता सूची में नाम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 23 नवम्बर, 2024 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में मतदाता सूची को पढकर सुनाएं और मतदाता सूची में वंचित पात्र मतदाताओं के नाम जुडवाना सुनिश्चित करें।
रविवार को बूथों पर बैठेंगे बीएलओ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 नवम्बर 2024 को प्रातः 9.30 बजे से जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ बैठकर अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी पात्र नामों को मतदाता सूची में जोडेंने, हटाने एवं संशोधन से संबंधित कार्य करेंगे।
डीओआईटी में आयोजित वीसी के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति0 जिला कलक्टर) सत्यनारायण आमेटा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् शम्भू दयाल मीना, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *