अडाणी समूह का मार्केट कैप एक ही दिन में 69 हजार करोड़ रुपये उछला

ram

नई दिल्‍ली। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की क्लीन चिट मिलने के बाद अडाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को भारी उछाल देखने को मिला। इससे समूह का संयुक्त रूप से बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 69 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक अडाणी पावर 12.40 फीसदी की उछाल के साथ सबसे आगे रही। कारोबार के दौरान इसका शेयर उछलकर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अडाणी टोटल गैस में 7.35 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 5.33 फीसदी और अडाणी एंटरप्राइजेज में 5.04 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस भी 4.70 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा सांघी इंडस्ट्रीज में 1.41 फीसदी, एसीसी में 1.21 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 1.09 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स में 0.28 पीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इस व्यापक तेजी का असर ये हुआ कि समूह की सभी कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्य 13.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह एक ही दिन में अडाणी समूह का बाजार मूल्यांकन 69,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया।

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के लगाए आरोपों पर अडाणी समूह और उसके चेयरमैन गौतम अडाणी को क्लीन चिट दे दिया है। इस सकारात्मक घटनाक्रम का समूह की सभी कंपनियों के शेयरों पर अनुकूल असर देखने को मिला। वहीं, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की अडाणी पावर के बारे में जारी की गई सिफारिश ने भी निवेशक धारणा पर अनुकूल असर डाला। इससे निवेशकों का भरोसा लौटा और समूह की कंपनियों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली है।

अब बंद हो चुकी अमेरिका की निवेश फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी, 2023 में अडाणी समूह पर शेयरों में हेराफेरी और संबंधित पक्षों के लेन-देन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों से समूह की कंपनियों के बाजार मूल्य में करीब 150 अरब डॉलर तक की गिरावट आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *