दाकारा आलिया भट्ट ने शेयर किया फिल्म जिगरा का पहला पोस्टर, एक्ट्रेस वेदांग रैना संग करेंगी काम

ram

बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट ने आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म जिगरा का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है। इस फिल्म में द आर्चीज के अभिनेता वेदांग रैना भी हैं और ये दोनों कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर भाई-बहन के रिश्ते को परिभाषित करते हुए नजर आएंगे। आलिया द्वारा शेयर किए गए पहले पोस्टर में वेदांग सबसे आगे खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि आलिया हथौड़ा पकड़े हुए बैक शॉट देती नजर आ रही हैं।कैप्शन में लिखा- ‘तू मेरे प्रोटेक्शन में है’ #जिगरा सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को। जिगरा की रिलीज डेट बदली गई पहले यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की देवरा: पार्ट 1 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जिगरा की रिलीज डेट बदल दी है। आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म की नई रिलीज डेट शेयर करने के लिए अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का सहारा लिया। जिगरा में आलिया भट्ट द आर्चीज के एक्टर वेदांग रैना की बड़ी बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि इस फिल्म को आलिया भट्ट की इटरनल सनशाइन और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *