सड़क के दोनों तरफ की गई कार्यवाही।
कार्यवाही के दौरान 11 कैन्टर सामान जब्त एवं 19 हजार का कैरिंग चार्ज किया वसूल
जयपुर, 09 जनवरी। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त श्रीमती रूक्मणी रियार के निर्देष पर उपायुक्त सतर्कता डाॅ. संध्या यादव एवं उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को मालवीय नगर जोन एवं मानसरोवर जोन में गोपालपुरा बाईपास से लेकर रिद्धि-सिद्धि चैराहा तक स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही रोड़ के दोनों तरफ की गई।
यह कार्यवाही नगर निगम ग्रेटर एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त त्तवाधान में की गई। कार्यवाही के दौरान 11 कैन्टर सामान जब्त किया गया तथा मौके पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध 19 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया।
इस दौरान मौके पर उपायुक्त सतर्कता डाॅ. संध्या यादव, मुख्य प्रवर्तन अधिकारी धमेन्द्र यादव, एस.आई राजवीर जाखड़, इन्स्पेक्टर विक्रम सिंह सहित स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।