टोंंक । पुलिस थाना कोतवाली क्षैत्र के धन्ना तलाई स्थित 29 अप्रेल की रात्रि को एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार बरामद की गई है। थानाधिकारी कोतवाली भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि 29 अप्रेल की रात्रि को एक युवक पर किये गये जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी मो. अजीम उर्फ नदीम पुत्र नन्ने मियां तेली (36) निवासी गेंदी की चौकी कोलियों का मौहल्ला काली पलटन को घटना में प्रयुक्त तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि परिवादी मो. हलीम पुत्र आमिन मो. निवासी चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर ने थाना कोतवाली में उपसिथत होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचा की लडक़ी व उसके पति नदीम के बीच कुछ माह से झगड़ा चल रहा है, आरोपी पक्ष ने उन्हें समझाईश करने के लिए बुलाया था, जिस पर प्रार्थी का भाई जुनेद अपने साथियों के साथ धन्नातलाई कांटे पर आया, जहां पहले से मौजूद नदीम व उसके अन्य 10-15 साथियों द्वारा चाकू-तलवार से जानलेवा हमला कर उसके भाई जुनेद को घायल कर दिया। उन्होने बताया कि दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठ किया गया, जिसमें सउनि ओमप्रकाश, हैड कांनि. मो. शरीफ, चन्द्रप्रकाश, कांनि. रमेश, जितेन्द्र एवं ओमप्रकाश द्वारा आरोपियों की तलाश करने हेतु सीसी टीवी फुटेज खंगाले गये एवं तकनीकी साधनों की मदद से आरोपी मो. अजीम उर्फ नदीम को गिरफ्तार किया गया है।

जानलेवा हमले के आरोपी को तलवार सहित किया गिरफ्तार
ram