बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त के भाई नोखा निवासी सुखराम मेघवाल ने पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में विकास पुत्र भंवरलाल, प्रदीप पुत्र प्रेम व अन्य पर आरोप लगाया है। आरोप है कि गत 8 मार्च को आरोपी एकराय होकर करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित उसके भाई के घुर में घुस आए। जहां आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की तथा जान से मार देने की धमकियां दी। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी जाति को इंगित करते हुए गालियां दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप, आरोपी नामजद
ram