भरतपुर में हथियार, खनन और अपहरण के आरोपी गिरफ्तार

ram

भरतपुर। भरतपुर पुलिस ने जिले में अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत कई बड़ी गिरफ्तारियां की हैं। इनमें अवैध हथियार रखने वाले, जानलेवा हमले के वांछित, नाबालिग के अपहरण के आरोपी और अवैध खनन में संलिप्त लोग शामिल हैं।

अवैध हथियारों के साथ एक गिरफ्तार:
हलैना थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए गौरव (27) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और 6 कारतूस जब्त किए गए हैं। आरोपी को 29 मई 2025 को बाणगंगा नदी आमोली पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया, जब वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था।
जानलेवा हमले के दो वांछित गिरफ्त में:
लखनपुर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक पुराने मामले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरा (56) और नरेंद्र सिंह (55) को गिरफ्तार किया है। इन पर 2024 में घर में घुसकर मारपीट करने, लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप था। इस मामले में एक आरोपी पंकज कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार:
मथुरागेट थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी गौरव (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 2 अप्रैल 2025 को नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर छेड़छाड़ करने और अपहरण कर ले जाने का आरोप था।
अवैध खनन पर शिकंजा:
तीन आरोपी गिरफ्तार: गढीबाजना थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 एलेंटी मशीन, 01 ट्रोला और 01 मोटरसाइकिल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 30 मई 2025 को गश्त के दौरान घूगस की चामड में अवैध खनन करते हुए लीलाधर (52), अजीत (30) और देशराज (45) को पकड़ा गया। ये आरोपी वन विभाग और वन्य जीव संरक्षण की भूमि पर बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध खनन कर रहे थे।
मारपीट का आरोपी भी गिरफ्तार:
नदबई थाना पुलिस ने 28 मार्च 2025 को दर्ज मारपीट के एक मामले में आरोपी सुनील (35) को गिरफ्तार किया है, जिस पर गांव के ही विश्वेंद्र के साथ मारपीट करने का आरोप था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *