फलोदी. पुलिस थाना फलोदी टीम को वांछित आरोपी हितेश सुथार पुत्र राणुलाल सुथार निवासी बापूनगर फलोदी को जयपुर शहर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
घटना का विवरण:- जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी श्रीमति पूजा अवाना ने बताया कि प्रार्थी बंशीलाल सुथार निवासी फलोदी ने दिनांक 04.04.2011 को लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी पुत्री की शादी वर्ष 2010 में हितेश पुत्र राणुलाल सुथार निवासी बापूनगर फलोदी के साथ की थी। शादी के बाद से ही हितेश मेरी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर परेशान करता था। हितेश शादी के कुछ दिन बाद ही अपनी प्रेमिका के साथ फलोदी से भाग गया है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी हितेश की तलाश हेतु विभिन्न स्तर पर टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश की गई। मगर आरोपी हितेश 13 साल तक पुलिस गिरफत से दूर रहा। आरोपी की गिरफतारी पर 3000 का ईनाम रखा गया था।
कार्यवाही का विवरण:- जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी श्रीमति पूजा अवाना ने बताया कि वांछित आरोपीयों की दस्तयाबी हेतु समस्त थानाधिकारीयों ंतथा जिला स्पेशल टीम फलोदी को निर्देश दिये गये थे। श्री हितेश कुमार कानि. जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि पुलिस थाना फलोदी के प्रकरण संख्या 71/2011 में फरार ईनामी आरोपी हितेश सुथार जो कि बेनाड़ रोड़, बोयटवाला, जयपुर शहर में स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग के एक फलेट में रहता है।
सूचना पर विक्रमसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी के निकट सुपरविजन तथा आयुष वशिष्ठ सीओ फलोदी के निर्देशन में रामेश्वर प्रसाद सीआई थानाधिकारी फलोदी व प्रदीप हैड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी द्वारा श्रीमति रेखा महिला है.का., मदन कानि पुलिस थाना फलोदी व हितेश कुमार कानि. जिला स्पेशल टीम फलोदी की संयुक्त टीम को जयपुर भेजा गया। जहां पर कानि. हितेश कुमार की सूचना अनुसार दिनांक 21 जून को सुबह एक फ्लेट पर दबिश देकर ईनामी आरोपी हितेश सुथार को दस्तयाब कर फलोदी लाया गया। जहां पर आरोपी को बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया तथा न्यायालय मे पेश किया गया । आरोपी हितेश ने बताया कि वो 13 साल तक फलोदी नहीं आया, तथा परिवार जनों तथा किसी भी रिश्तेदार से सम्पर्क में नहीं रहा।