बाड़मेर। मंगलवार को चौधरी चरणसिंह किसान छात्रावास संस्थान सिणधरी द्वारा आयोजित ओपन प्रो कबड्डी सीजन-8 के कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी शामिल हुए। इस मौक़े पर वे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत बड़े स्तर पर साज़िशें कर राजनीति के माध्यम से कई ताकतों के द्वारा हमारी योग्यता, हक व अधिकारों को रोका जा रहा है, जिसे समझना होगा, हम जानें अनजाने में हम ताकतों की अनावशयक मदद कर लेते है इसे समझना होगा, उन्होंने कहा कि आरक्षण जनसंख्या के अनुपात में जितनी आबादी उतना हक मिलना चाहिए लेकिन ओबीसी का आरक्षण जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से नही है, ओबीसी के आरक्षण में जनसंख्या के अनुपात में आर्थिक पिछड़ों को आरक्षण मिलना चाहिए, पैमाने व तर्क के आधार पर चर्चा नही की जा रही है, बड़े लोग अति पिछड़े व आर्थिक पिछड़ा वर्ग को लेकर विवाद खड़ा किया रहा है, इस पर भी गणना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से ओबीसी आरक्षण के अंदर ही विवाद पैदा कर हमारा हक व अधिकार छीना जा रहा है यह अधिकार हमें संविधान द्वारा दिया गया है,ओबीसी व मूल ओबीसी के अंदर अति पिछड़ों के अंदर आपस में विवाद कर हमें पीछे धकेला जा रहा है जो चिंतनीय है, चौधरी ने कहा कि जातिगत जन गणना होकर जनसंख्या के अनुपात में निष्पक्ष तौर पर इसकी गणना कर आर्थिक पिछड़ों को अपना हक मिलें, इसे समय रहते नही समझेगे नही तो आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इसी बीच विधायक चौधरी ने कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन कर खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौराणिक खेल कबड्डी की विरासत को संजोये रखने के लिए आयोजन कमेटी को धन्यवाद दिया और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
जनसंख्या के अनुपात में संविधान के अनुसार जितनी आबादी उतना हक तथा ओबीसी वर्ग में आर्थिक पिछड़ों को आरक्षण मिले- चौधरी
ram