छात्र का अपहरण कर मारपीट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

ram

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 31/7/2024 को निम्स यूनिवर्सिटी के बीपीटी छात्र मोहित कुमार ने चंदवाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 30/7/2024 को रात्रि करीब 2-3 बजे वह सांझ पीजी में पानी लेने के लिए नीचे आया था। वह बाहर सीप एंड स्मोक कैफे में कैंपर से पानी भर रहा था उसी समय एक ब्रेंजा कार रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 45 सीयू 9660 आकर रुकी जिसमें से संजय शर्मा निवासी कूकस व दशरथ गुर्जर निवासी मांडली बानसूर व उसके साथ अन्य तीन चार लड़के गाड़ी से नीचे उतरे तथा उससे बोला की तुम इतनी रात को नीचे क्यों आये हो, इतना कहकर उन्होंने मुझे अपनी ब्रेंजा गाडी में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे अमेठी यूनिवर्सिटी से आगे ताला मोड पर ले जाकर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने उसके गले से सोने की चैन भी छीन ली।
इसके बाद उन्होंने वापस उसके साथ लाठी डंडों व सरियों से मारपीट की तथा किसी को बताने पर उसको जान से मारने की धमकी दी। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनिया व सीओ वृत्त जमवारामगढ़ प्रदीप सिंह यादव के निकट सुपरविजन में तथा सुगन सिंह पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी पुलिस थाना चंदवाजी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त ब्रेंजा कार को जब्त किया गया तथा वक्त घटना से फरार चल रहे अभियुक्त दशरथ गुर्जर पुत्र जयराम गुर्जर उम्र 21 साल निवासी मांडली थाना बानसूर जिला कोटपूतली को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध है। अभियुक्त से पूछताछ, प्रकरण में अनुसंधान तथा अन्य मुल्जिमान की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *