भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी टी20 मैच में शतक जमाया। आईपीएल में विस्फोटक पारी से चर्चा में आने वाले अभिषेक पहले टी20 मैच खाता भी नहीं खोल पाए। करियर के पहले शतक के बाद अभिषेक ने अपने मेंटॉर युवराज सिंह को कॉल किया। अपने चेले के शतक से युवराज सिंह को कॉल किया। अपने चेले के शतक से युवराज सिंह को बहुत खुशी महसूस हो रही थी।
अभिषेक ने युवराज सिंह को वीडियो कॉल
अभिषेक ने पहले अपने परिवार को वीडियो कॉल किया। उनका परिवार काफी खुश था और वह अभिषेक को बधाई दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने युवराज सिंह को कॉल किया। युवराज ने कहा, आपको इस शतक की मुबारकबाद, मुझे आप पर बहुत गर्व है। आप इस शतक के हकदार थे। अभिषेक ने युवराज को धन्यवाद कहा।
बता दें कि, अभिषेक शर्मा युवराज सिंह के शिष्य हैं। वह अंडर-19 के दिनों से शुभमन गिल के साथ युवराज सिंह की देखरेख में ट्रेन कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए जब अभिषेक बड़ी पारी खेलते थे तो युवराज सिंह ट्वीट करके उन्हें बधाई देते थे और साथ ही गलती पर डांटते भी थी।
अभिषेक के लिए लक है गिल का बल्ला
अभिषेक शर्मा ने इस वीडियो में भी बताया कि उनके लिए शुबमन गिल का बल्ला लकी है। वह जब भी किसी अहम मैच में जाते हैं या फिर उन्हें लगता है कि अब उनके पास कोई और तरीका नहीं है तो वह गिल के बल्ले से खेलते हैं। हालांकि, गिल आसानी से अपना बल्ला उन्हें देते नहीं हैं।