आज यानी की 28 सितंबर को खेल जगत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनव ने निशानेबाजी में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने साल 2008 में चाइना की धरती पर भारत के स्वर्णिम स्वप्न को साकार करने का काम किया। अभिनव ने पहली बार ओलंपिक खेलों के किसी भी इंडीविजुअल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराया। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
उत्तराखंड के देहरादून में 28 सितंबर 1982 को अभिनव बिंद्रा का जन्म हुआ था। उन्होंने दो साल तक दून स्कूल में पढ़ाई की। स्कूली पढ़ाई के दौरान ही वह शूटिंग में दिलचस्पी पैदा हो गई। शूटिंग के प्रति अभिनव का जुनून देखकर उनके पेरेंट्स ने घर पर ही शूटिंग रेंज बनवाया, जिससे वह आसानी से प्रैक्टिस कर सकें। अभिनव ने बचपन से ही शूटिंग में हाथ आजमाना शुरूकर दिया था। जो आगे चलकर उनके कॅरियर के लिए फायदेमंद साबित हुआ।

देश का पहले ‘गोल्डन ब्वाय’ हैं अभिनव बिंद्रा, बर्थडे पर जानिए खास उपलब्धियां
ram


