जोधपुर में अब्बासियान कौम द्वारा दो दिवसीय जनसेवा शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों को मिलेंगे प्रमाण पत्र और बैंक खाते

ram

जोधपुर। कौम अब्बासियान (भिश्ती) शेखावाटी गोरावटी जुमले संस्था उदयमंदिर और वार्ड 46 के पार्षद शेर मोहम्मद के संयुक्त तत्वावधान में मदरसा रोशन इस्लामिया के सभागार में दो दिवसीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के बुजुर्गों की सरपरस्ती रही और बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया। कौम के सदर व युवा नेता अब्दुल रशीद अब्बासी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचता है। पार्षद शेर मोहम्मद ने जानकारी दी कि इस शिविर के माध्यम से आम लोगों को जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, लर्निंग लाइसेंस (18 वर्ष से अधिक आयु के लिए), तथा जीरो बैलेंस बैंक खाता जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। शिविर के संचालन में इंजिनीयर वासिद मुगल, जुबेर खान, आदिल तुर्कमान, इब्राहिम लंगा जैसे युवा शामिल रहे, जिन्होंने दस्तावेजों की प्रक्रिया में मार्गदर्शन दिया। वहीं एडवोकेट शबनम बानो, अली मोहम्मद, जाबीर मास्टर, गुलाब मोहम्मद तुर्कमान, युवा नेता रियाज खान, निजामुद्दीन भाटी, शहजाद खान, रिजवान राजा, जाकीर हुसैन मुनीम जी समेत अन्य ने भी सहयोग दिया। संस्था के सचिव डॉ. निजामुद्दीन ने बताया कि पहले दिन ही 321 मूल निवास प्रमाण पत्र व 351 जन्म प्रमाण पत्र के दस्तावेज पेश किये गये और 110 लर्निंग लाइसेंस और 127 जीरो बैलेंस खाते खोले गए। शिविर की सफलता में हाजी यासीन उस्ताद, सलीम पंवार, इस्लामुद्दीन गौरी, न्याज मोहम्मद भाटी, सुबराती खान अब्बासी, सनवर अब्बासी, सिकन्दर पंवार, अकरम भाटी, पिन्टू भाटी और मुस्तकीम अब्बासी सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *