रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, एवं एलपीजी आई.डी. सीडिंग का अभियान 05 नवम्बर से प्रारम्भ

ram

बालोतरा। मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को 450 रूपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाये जाने हेतु प्रमुख शासन सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी निर्देशों की पालना में विभाग द्वारा जिन उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी नही हो रखी है, साथ ही 17 अंको की एलपीजी आई.डी. सीडिंग किये जाने हेतु जिले में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों की पोश मशीन में विकल्प उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिससे पात्र लाभार्थी अपने आधार कार्ड की सीडिंग, अपनी ई-केवाईसी एवं 17 अंको की एलपीजी आई.डी की सीडिंग करवा सकता है।
जिला रसद अधिकारी कंवराराम ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में कुल 4,43,132 परिवार जिनके 19,20,566 सदस्य लाभार्थी है, जिसमें से 18,37,077 सदस्यों की आधार सीडिंग की जाकर 15,89,234 सदस्यों की ई-केवाईसी की जा चुकी है। शेष रहे सदस्यों की आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी तथा एलपीजी आई डी. सीडिंग के लिए खाद्य विभाग द्वारा 05 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिले में कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों की पोश मशीन में विकल्प उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने जिले में समस्त खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी 17 अंको की एलपीजी आई डी. संबंधित गैस एजेन्सी से प्राप्त करते हुए अपने राशन प्राप्त करने वाले उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर आधार सीडिंग, ई-केवाईसी करवाते हुए 17 अंको की एलपीजी आईडी की सीडिंग करावे ताकि रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *