बीकानेर। जिले के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार की रात खेत में काम करते वक्त एक 21 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक बाबूलाल पुत्र मांगीलाल रविवार की रात को मूंडसर गांव की रोही स्थित खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसको करंट का झटका लगा। जिससे वह घायल हो गया। उसको लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।