टोंक । पुलिस थाना बरोनी थाना क्षैत्र में एक युवक चाकू ले जाता हुआ पाया जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि हैड कांनि. रामरतन मय जाप्ता दौराने गश्त व कार्यवाही लोकल व स्पेशल एवं माईनर एक्ट के तहत ग्राम नाहरवाड़ी थाना बरोनी से आरोपी मुसव्विर पुत्र शाहिद अली (25) निवासी नृर्सिंग मन्दिर के पास बहीर टोंक पुलिस थाना कोतवाली को अवैध धारदार चाकू को ले जाते हुए पाया जाने पर मौके पर ही चाकू जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
चाकू रखने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
ram