मां के नाम पर एक पेड़ : भारत सरकार का पर्यावरण संरक्षण अभियान

ram

चित्तौडग़ढ़। भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पेड़ माँ के नाम अभियान से प्रेरित होकर आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय ने अपनी अनूठी अमृत मित्र पहल (अमृत 2.0, Day NULM के साथ मिलकर) के तहत “महिलाए वृक्षों के लिए ” नामक वृक्षारोपण अभियान शुरु करने का लक्ष्य रखा गया है। नगर परिषद आयुक्त को इस अभियान हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें महिला स्वंय सहायता समूह (SSG) के सदस्य, AMRUT और NULM Mentors / प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में वार्ड न. 18, में झांझरिया तालाब स्थत पर वृक्षारोपण और पौधारोपण कार्य एवं उनकी जीवित रहने की सुनिश्चितता हेतु स्थल का चयन किया गया। इस हेतु परिषद द्वारा झांझरिया तालाब के पास Woman for Tree प्रोगाम का आयोजन किया गया। इसमें सहायक अभियन्ता नरेन्द्र सिंह,, भरत जाट, प्रियंका पंवार, दीप्ति मौड, एकता चुंडावत, अविश सोनी विभिन्न स्वयं महायता समूह से आई महिलाओ ने भाग लिया। इस दौरान पौधारोपण करने एव देखभाल करने हेतु प्रशिक्षित कर Tool Kit वितरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *