उदयपुर। भुवाणा मार्ग पर सेलिब्रेशन मॉल के सामने स्थित देवेंद्रधाम परिसर में शनिवार को राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान हरियालो राजस्थान तथा एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के आतिथ्य में हुआ।
जैनाचार्य देवेंद्र मुनि शिक्षण एवं चिकित्सा शोध संस्थान ट्रस्ट तथा बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायरीज ऑफिसर्स एसोसिएशन (यंग गु्रप) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर पोसवाल ने प्रकृति की उपादेयता बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान धाम परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस दौरान ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष रजनी डांगी, प्रकाश जगड़ावत, सुरेश बड़ाला, हिम्मत मेहता, गर्वित सिसोदिया, अर्पित बड़ाला, हर्षित सिंघवी, यंग गु्रप के प्रकाश जैन,
हरीश पालीवाल, डालचंद सिंघवी, सुरेश भादविया, जी सी शर्मा, विनोद धर्मावत, अनादि भट्ट, मुकुट पोखरना आदि उपस्थित रहे।

एक पेड़ मां के नाम व हरियालो राजस्थान: जिला कलक्टर ने देवेंद्र धाम में किया पौधरोपण
ram