राहुल की गाड़ी के नीचे आया जवान, पुलिसकर्मियों ने निकाला; विरोध कर रहे BJP नेताओं को राहुल की फ्लाइंग किस

ram

गयाजी। नवादा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी आ गया। वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर पुलिसकर्मी को बाहर निकाला। राहुल गांधी ने भी उनका हालचाल पूछा। वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) के खिलाफ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन राहुल गांधी गयाजी से नवादा पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच पार्टनरशिप है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे वोट छीन रहे हैं।’ तेजस्वी ने कहा, ‘आप लोग आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाइए और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री।’ फिलहाल, राहुल गांधी की यात्रा नवादा के ITI कॉलेज कैंपस में रुकी है। लंच के बाद राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं ने हिसुआ पुलिस थाने से राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। राहुल ने गाड़ी रुकवाकर उन्हें थम्स-अप किया, फिर फ्लाइंग किस देकर मुस्कुराते हुए आगे निकल गए।

डिप्टी CM सम्राट चौधरी बोले- राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है, हर कोई जानता है कि उनके परिवार ने 55 वर्षों तक देश और बिहार को लूटा है, इसलिए चाहे वह लालू यादव का शासन हो या कांग्रेस पार्टी का शासन हो, पूरा देश जानता है कि यह गांधी परिवार है जिसने इस देश को लूटा है… जब उन्होंने और उनके परिवार ने देश को लूटा है, तो यह कैसे संभव है कि उन्हें (मतदाता अधिकार यात्रा का) कोई लाभ मिलेगा।”

नवादा में राहुल की गाड़ी के नीचे आया जवान
नवादा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी की गाड़ी के नीचे पुलिस का एक जवान आ गया। वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसे बाहर निकाला। राहुल ने सुरक्षाकर्मी का हालचाल भी पूछा।

नवादा के ITI कॉलेज ग्राउंड में यात्रा का ब्रेक, जानकारी दे रहे रिपोर्टर उदय
राहुल गांधी की यात्रा नवादा पहुंच चुकी है। नवादा के ITI ग्राउंड में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रुके हुए है। यहां से दोनों शाम में शेखपुरा और फिर बरबीघा जाएंगे। कल वोटर अधिकार यात्रा का ब्रेक है।

राहुल बोले- चुनाव आयोग, BJP के बीच पार्टनरशिप, दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे
राहुल गांधी ने कहा, “बिहार में लाखों लोग हैं जिन्होंने वोट दिया, वोटर लिस्ट में नाम था और उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। चुनाव आयोग और भाजपा के बीच में पार्टनरशिप है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे वोट छीन रहे हैं। मैं, तेजस्वी और बाकी नेता उनसे कहना चाहते हैं कि हम आपको बिहार का वोट चोरी नहीं करने देंगे। महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव इन्होंने चोरी किए हैं।”

तेजस्वी बोले- हमलोग युवा, हमारे पास विजन, 20 साल पुरानी सरकार हटाइए
नवादा के भगत सिंह चौक पर तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित किया। तेजस्वी ने कहा, ‘नीतीश जी अचेत अवस्था में है। इनसे बिहार संभल नहीं है। इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार को उखाड़ कर फेकना। हमलोगों के पास विजन है। हमलोग युवा है। तेजस्वी यादव सबको साथ लेकर चलेगा। पीएम मोदी बिहार के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं।’

राहुल ने मुर्दाबाद के नारे लगा रहे बीजेपी नेताओं को दी फ्लाइंग किस
नवादा में भाजपा नेताओं ने हिसुआ पुलिस थाने से राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। राहुल ने गाड़ी रुकवाकर उन्हें थम्स-अप किया, फिर फ्लाइंग किस देकर मुस्कुराते हुए आगे निकल गए।

SIR के खिलाफ दिल्ली में विपक्ष के सांसदों का प्रदर्शन
SIR के विरोध में INDIA ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *