बीकानेर। बीकानेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से कल सोमवार की देर शाम को एक चुनावी रैली से वापस लौट रही स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में पांच लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें दो जनों को अधिक चोटें आई है। इनको बज्जू के अस्पताल पहुंचाया। जहां एक जने की नाजुक हालत के चलते उसको बीकानेर रैफर किया है। जबकि शेष का वहीं पर उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर जिले के श्रीकोलायत से बज्जू की ओर स्कार्पियो गाड़ी जा रही थी। जो कि सोमवार की देर शाम रणजीतपुरा की ओर जा रही यह स्कार्पियो गाड़ी बज्जू से तकरीबन दस किलोमीटर पहले अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे अचानक आवारा पशु आने की वजह से स्कार्पियो गाड़ी का चालक नियंत्रण खो बैठा और स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और विद्युत लाइन के एक टावर से जा टकराई। जो कि फिर से सही नहीं हो पाई। हादसे में घायलों को राजकीय बज्जू चिकित्सालय लाया गया। जहां एक जने की हालत गंभीर होने की वजह से मंगलवार को उसको बीकानेर रैफर किया गया। जबकि शेष का वहीं पर प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि श्रीकोलायत से ये लोग वापस लौट रहे थे।