राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

ram

बूंदी। जिला प्रशासन आगामी 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन की तैयारियों में जुटा है। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने सोमवार को परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक ली। बैठक में केंद्र अधीक्षकों, अतिरिक्त केंद्र अधीक्षकों, प्रश्न पत्र समन्वयकों, ओएमआर समन्वयकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए । उन्‍होंने स्ट्रांग रूम, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्‍होंने निर्देश दिए कि परीक्षा आयोजन के सभी आवश्यक इंतजाम दुरुस्त रखे जाएं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक एवं नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि परीक्षा के लिए बनाए गए जोनल और एरिया मजिस्‍ट्रेट सभी सेंटरों का निरीक्षण कर फर्नीचर, पेयजल सहित अन्‍य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग की ओर से उड़न दस्‍तों की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था रखी जाए। निजी केंद्रों पर नकल की रोकथाम को लेकर विशेष सतर्कता बरती जावें।
उन्‍होंने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान बस स्‍टैण्‍ड पर भीड़ नियंत्रण के सभी इंतजाम रहे। इसके अलावा एंबुलेंस की उपलब्‍धता भी रहें। परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्‍टैण्‍ड पर अव्‍यवस्‍था नहीं हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला कोषाधिकारी चित्रा सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्‍द्र व्‍यास, अतिरिक्‍त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्‍वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *