डाबी विकास मेले को लेकर बैठक हुई आयोजित

ram

बूंदी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद नानक भील की पुण्य तिथि 13 जून के अवसर पर विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के माध्यम से बरड क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि मेला आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेले में आने वाले ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी सरल और प्रभावी ढंग से दी जानी चाहिए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं में अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जावें। उन्‍होंने कहा कि शिविर स्थल पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित कर ली जावें। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली स्टॉल पर योजनाओं के फ्लेक्स, बैनर भी लगवाए जाएं। शिविर में स्वास्थ्य जांच, शिक्षा, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी एचडी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *