झालावाड़। जिले की पात्र गौशालाओं को माह नवम्बर 2023 से मार्च 2024 तक 150 दिवस की सहायता राशि देने हेतु जिला स्तरीय गौपालन समिति की बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित की गई।
बैठक में सहायता राशि के लिए प्राप्त 45 आवेदनों में से जिले की दो गौशालाओं गौ सेवा समिति झालावाड़ का अक्रियाशील होने एवं आदर्श गौशाला समिति आवंलहेड़ा में भौतिक सत्यापन के दौरान 100 से कम गौवंश पाए जाने के कारण उनके आवेदन निरस्त किए गए हैं। इस दौरान 43 गौशालाओं को गौवंशों के भरण पोषण हेतु 70 लाख 43 हजार रुपए की सहायता राशि देने हेतु चर्चा की गई।
इसके अतिरिक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण हेतु भौतिक सत्यापन के दौरान पात्र गौशालाओं में 20 प्रतिशत से अधिक गौवंश की संख्या में हुई वृद्धि एवं गौशालाओं में गौवंश की संख्या में हुई कमी पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टी.ए. बन्सोड को जिले में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंशों को गौशालाओं में भिजवाने के लिए कार्ययोजना बनाकर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में कोषाधिकारी कपिल देव कासलीवाल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गौशालाओं को सहायता राशि देने के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
ram