बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने राजस्व वसूली के संबंध में निर्देश दिये कि सभी राजस्व लक्ष्यों को मार्च माह के अंत तक पूरा किया जाए। रेवेन्यू रिकवरी में गति लाये। उन्होने फार्मर रजिस्ट्री शिविर में लक्ष्यानुरूप धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। कृषक कल्याण की योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करने हेतु अधिक से अधिक पंजीकरण करावें। उन्होने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पंजीकरण करवाने पर किसानों को संपत्ति स्वामित्व सत्यापित करने, कानूनी विवादों से बचने, बैंक ऋण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और उत्तराधिकार मामलों में सही हस्तांतरण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। साथ ही भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
जिला कलक्टर यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें। ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति बनी रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि नहरबंदी के दौरान जल विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अभावग्रस्त गांवों में पेयजल व्यवस्था के माकुल प्रबंध किये जाये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ही नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन किया जाये। साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि लंबित विधानसभा प्रश्नों के प्रतिउत्तर समय पर भेजे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, कार्यालय अधीक्षक पुरुषोत्तम पंवार समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।