बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सभी विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में 60 हजार पशुओं का निशुल्क बीमा किया जाना हैं। सभी अपने ब्लॉक में प्रगति की समीक्षा करते हुए अपेक्षित लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि जिले में 05 फरवरी से 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाना है। उन्होने निर्देश दिये कि शिविरों में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग के साथ अन्य पांच विभागों को उनकी गतिविधियां चिन्हित कर शिविरों से जोड़ा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि फार्मर रजिस्ट्री योजना और उसके शिविरों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने एवं किसानों को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायें। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से जन्म मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र, लंबित पट्टे का निस्तारण, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमंतू भूखण्ड आवंटन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं परिसंपत्ति रजिस्टरों का संधारण संबंधी कार्य किये जाने है। जिसके लिए समुचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
ram


