जयपुर। जिले में आयुष्यमान आरोग्य शिविरों में आमजन को बड़ी संख्या में लाभ मिल रहा है। शुक्रवार को महापुरा पंचायत समिति (सांगानेर ब्लॉक) में आयोजित हुए शिविर में स्थानीय हनुमान शर्मा और भागचंद को लाभ मिला है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि 80 वर्षीय हनुमान शर्मा को काफी समय से हाइपरटेंशन की शिकायत है। शिविर में इलाज हेतु आए हनुमान शर्मा को बेक पैन भी था। कैंप में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा इनका ब्लड प्रेशर चैक करके आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराईं गई। इसी प्रकार 32 वर्षीय भागचंद दांतों में तकलीफ के चलते कैम्प में आए। यहां पर दन्त चिकित्सक डॉ. रश्मि ने उनके दांतों की जांच की और पाया कि अनहाइजीन की वजह से उनके मसूड़ों में सूजन है और केवेटीज की समस्या है। उन्हें मौके पर ही आवश्यक दवाईयां दी गईं और माउथवाश से मुंह साफ करने की सलाह दी गई। हनुमान शर्मा और भागचंद ने सुगमता से अपना इलाज होने पर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री आयुष्यमान आरोग्य शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन हो रहे लाभान्वित
ram


