चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार, जिला परिषद के आयुक्त द्वारा एक आदेश जारी कर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित समस्त औद्योगिक, व्यावसायिक एवं संस्थानिक इकाइयों की जांच हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया है। आयुक्त ने बताया कि यह टीम यह सुनिश्चित करेगी कि संबंधित इकाइयों ने नगर परिषद से नियमानुसार अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है या नहीं। साथ ही, यह भी जांच की जाएगी कि उन्होंने नगर परिषद में यूडी टैक्स जमा कराया है या नहीं। इस कार्य के लिए राजस्व अधिकारी एवं अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो इन इकाइयों की समग्र जांच करेगी। प्रतिदिन जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, और यदि किसी इकाई द्वारा अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है या यूडी टैक्स जमा नहीं कराया गया है, तो संबंधित इकाई को नोटिस जारी किया जाएगा।
नगर परिषद क्षेत्र में संचालित इकाइयों की जांच के लिए संयुक्त टीम गठित
ram