प्रतापगढ़। आज आरोग्य मेले के दूसरे दिन रोगियों की भारी संख्या देखने को मिली इस मेले में गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगी आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज करवाते हुए दिखाई दिए
आज आरोग्य मेले के दूसरे दिन व्याख्यान माला के क्रम में डॉ किशन लाल सालवी वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी जिला बांसवाड़ा द्वारा पंचकोश एवं होम्योपैथी पर विशेष उपयोगी व्याख्यान दिया गया एवं द्वितीय सत्र में डॉ राकेश पंड्या पूर्व अतिरिक्त निदेशक संभाग उदयपुर द्वारा आयुर्वेद मतानुसार पथ्य अपथ्य पर शास्त्रोक्त व्याख्यान दिया गया इसी कड़ी में डॉ मधुसूदन शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी कुशलगढ़ द्वारा अस्थि संधान पर विशेष डेमो देकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई l
आज आरोग्य मेले में डॉ विनोद गंधर्व चित्तौड़गढ़ एवं डॉ राजेश रेगर छोटी सादड़ी द्वारा अग्नि कर्म से 54, सौंदर्य प्रसाधन डॉ हर्षिता मीणा द्वारा 50, डॉ पूर्वा जैन द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से 35, डॉ रेखा लबाना एवं डॉ रीना गहलोत द्वारा पंचकर्म चिकित्सा से 100, डॉ मनीषा मीणा एवं डॉ कविता द्वारा आंचल प्रसूता एवं स्त्री रोग द्वारा 75, डॉ रितु धवन द्वारा स्वर्ण प्राशन संस्कार के अंतर्गत 115, डॉ मुकेश कुमारी द्वारा जरावस्था निवारण चिकित्सा 25, डॉ राहुल चंद्र रेगर एवं डॉ रेखा मीणा द्वारा कायचिकित्सा के अंतर्गत 284 , डॉ गायत्री कुमावत होम्योपैथिक चिकित्सा द्वारा 352 डॉ रईस अहमद यूनानी चिकित्सा प्रभारी द्वारा यूनानी चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत औषधि द्वारा 350 डॉ अमानुल्ला खान द्वारा हिजामा 90 ,लीच थैरेपी द्वारा 6, फसद 4 और रियाजत 2 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत डॉ अनिल आर्य द्वारा 95 रोगियों की ब्लड शुगर एवं उच्च रक्तचाप की जांच की गई आज के दिन आरोग्य मेले में कुल 1637 रोगियों को उपचार प्रदान किया गया l
डॉ मुकेश कुमार शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग प्रतापगढ़ एवं मेला प्रभारी डॉ दिलीप सिंह चंद्रावत द्वारा समस्त व्यवस्थाओं का जायजा देखकर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उचित दिशा निर्देश प्रदान किए गए इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलकांत शर्मा डॉ महेश जी स्वामी डॉ बृजभूषण शर्मा डॉ कैलाश शर्मा डॉ शिवचरण शर्मा एवं नर्सिंग अधिकारियों द्वारा एवं परिचारकों द्वारा विशेष सेवाएं प्रदान की गई l

जिला प्रतापगढ़ में चल रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में उमड़ा जन सैलाब
ram


