डीडवाना। विधानसभा क्षेत्र के नागौर रोड जाने वाले मार्ग पर एसपी ऑफिस के समीप एक सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसा बाइक सवार कार सवार के साथ में हुआ। जहां एक बाइक सवार एसपी ऑफिस की तरफ आ रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से कार नीचे खाई में जा गिरी। वही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बाइक पर सवार व्यक्ति वहीं गिर गया। और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। और लोगों ने मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है मृतक जिला पुलिस अधीक्षक का ड्राइवर था। वह एसपी ऑफिस आ रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।जिसमें उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा डीडवाना थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा व अन्य पुलिस के सिपाही तुरंत अस्पताल पहुंचे।और सारे घटनाक्रम की जानकारी ली। वही डॉक्टर ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।पोस्टमार्टम के लिए वही पुलिस ने मामले में अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक की पहचान महबूब खान पुत्र बशीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी सरदारपुरा के रूप में की गई है। बाइक कार की भिड़ंत से ये हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार की मौत हुई।