कुचेरा। कुचेरा शहर में विकास कार्यों की कड़ी में कुचेरा सिटी में प्रवेश से पूर्व अजमेर , बुटाटी नागौर रोड बायपास पर प्रस्तावित भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन समारोह सोमवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्रवेश द्वार 71.78 लाख रुपये की लागत से जन सहभागिता योजना के तहत नागौर-अजमेर रोड पर बनाया जाएगा। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा की मौजूदगी में पंडित श्री गोपाल दाधीच ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन व नींव का मुहूर्त करवाया। इस अवसर पर मिर्धा ने जानकारी दी कि शहर के कांजी हाउस के लिए 17 बीघा जमीन खरीदी जा चुकी है। साथ ही नगर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बजट भी स्वीकृत कर लिया गया है। अमृत जल मिशन योजना के तहत शीघ्र ही हर वार्ड ,हर ढाणी में पानी की समस्या से राहत दिलाई जाएगी। वार्ड,ढाणियों में अब पानी की किल्लत नहीं रहेगी। अमृत जल योजना के तहत जलदाय विभाग 82 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाने जा रहा है। इस परियोजना से हर ढाणी तक नल से पानी पहुंचेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता महेंद्र थालोड़, रामलाल चौधरी, पूनाराम डूकिया, रामपाल, शहर काजी पीर सैयद शाहिद हुसैन, मौलाना जाकिर हुसैन अशर्फी, महेश चंद दाधीच, शंकर राईका, प्रेमसुख मिर्धा, हाजी जमालुदीन तग़ाला, हाजी रफीक सिलावट, प्रहलाद राम प्रजापत, बाबूलाल रिणवा, अजय जोशी, सरवर खान, उमेद राम फौजी, दीनाराम मारक, दुर्गा राम माली, बशीर ठेकेदार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगरवासियों ने इस अवसर पर नगर विकास को लेकर खुशी जताई।

कुचेरा बायपास अजमेर नागौर बुटाटी रोड पर 71.78 लाख से बनेगा भव्य प्रवेश द्वार, भूमि पूजन सम्पन्न
ram


