कुचेरा। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गुरुवार दोपहर 1: बजे के करीब सड़क हादसा हुआ जिसमें एक 18 वर्षीय बच्ची घायल हो गई सूचना मिलने पर कुचेरा पुलिस और108 एम्बुलेस मौके पर पहुंची। वही टोल 1033 एंबुलेंस कर्मचारीने घायल बच्ची को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज किया गया । जनकारी के अनुसार घायल बच्ची की पहचान राधिका पुत्री मनोज साध निवासी कुचेरा के रूप में हुई। जिसका इलाज डॉ राम प्रकाश डॉक्टर रामावतार जाखड मेल नर्स भवानी शंकर गौड़, सीमा नरादनिया, शोभा नरादनिया, रुघ राम घांची, महबूब आदि के द्वारा घायल का इलाज किया तथा सिर और पैर में अधिक चोट होने के कारण राजकिय जिला अस्पताल नागौर रेफर किया गया। मौके पर पहुंची कुचेरा पुलिस हेड कांस्टेबल रामस्वरूप ने मामला की जांच शुरू की।

सड़क हादसे एक बच्ची घायल जिला अस्पताल नागौर रेफर
ram