टोंक | श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, बड़ा तख्ता टोंक में 22 मई से शुरू हुआ त्रय कल्याणक महोत्सव अब अपने धार्मिक शिखर की ओर अग्रसर है। 25 मई को हुए पंचामृत अभिषेक और भव्य भजन संध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मूलनायक श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप और मोक्ष—इन तीनों कल्याणकों की स्मृति में आयोजित इस आयोजन ने पूरे शहर को धार्मिक आभा से सराबोर कर दिया।
पंचामृत से हुआ विशेष अभिषेक
25 मई को सुबह भगवान शांतिनाथ का विशेष पंचामृत अभिषेक हुआ, जिसमें 25 प्रकार के पवित्र रसों से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। यह दृश्य अत्यंत दिव्य और अलौकिक रहा, जब भक्ति रस में भीगे श्रद्धालु शांतिनाथ भगवान की आराधना में लीन दिखे। अभिषेक के दौरान जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
संध्या बनी संगीतमय
शाम को आरती और शास्त्रसभा के बाद हुई भजन संध्या में भोपाल से पधारे केशव एंड पार्टी के कलाकारों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डुबो दिया। भजन संध्या के दौरान वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक हो गया और श्रद्धालु देर रात तक भावविभोर होकर झूमते रहे।
समाज की भागीदारी
इस पावन अवसर पर महिला मंडल, बालिका मंडल, धर्मसागर पाठशाला और शांतिधारा परिवार के सदस्यों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की सफलता में समाज के हर वर्ग का योगदान रहा।
समाज के मीडिया प्रभारी विकास जागीरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मई को श्री शांतिनाथ विधान मंडल का आयोजन बड़े मंदिर में किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में समाजजनों से भाग लेने की अपील की गई है।
प्रमुख समाजसेवियों की उपस्थिति
महोत्सव में भागचंद फूलेता, धर्मचंद दाखिया, कमल सर्राफ, विकास अतार, सुनील सर्राफ, कमल आंडरा, रमेश काला, धर्मेंद्र पासरोटिया, सुरेश मलारना, पुनीत जागीरदार, सोनू पासरोटिया, जिवेंद्र आंडरा, एनजे दाखिया, हेमंत माधोपुरिया, टोनू सर्राफ, मुकेश करवर, प्रदीप आंडरा, अंकित आंडरा, सुमित जागीरदार, राहुल पासरोटिया, मनीष अतार, आकाश बोरदा और नरेंद्र अतार सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



