अपने मकान को खरीदना और उसे बेचना किसी भी व्यक्ति की अपनी खुद की मर्जी होती है। कोई अपने घर को कितनी कीमत पर, किस व्यक्ति को बेचना चाहता है इस पर किसी अन्य का या समाज का कोई जोर नहीं चलता है। मगर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक घर को बेचे जाने पर ही बवाल हो गया है। शहर के पॉश इलाके में एक डॉक्टर ने अपना घर बेचा है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल इस घर को खरीदने वाला एक मुसलमान है। मुसलमान द्वारा घर खरीदने के कारण बात बिगड़ गई है। हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम द्वारा घर खरीदे जानें पर अपना रोष व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना मुरादाबाद के रामगंगा विहार इलाके की है। इस इलाके की टीडीआई सिटी में एक घर बेचने पर बवाल मच गया है। यहां एक हिंदू डॉक्टर ने अपना घर मुस्लिम डॉक्टर को बेचा है, जिसपर आस पड़ोस के लोगों ने एतराज जताया है। लोग इसे लेकर काफी अक्रोशित हो गए है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पॉश सोसायटी में दूसरे समुदाय के व्यक्ति को डॉक्टर ने बेचा मकान
ram


