जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति आंधी के डांगरवाडा बस स्टेंड से चांदराणा की ओर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर चेन्या की तलाई ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा घुमाव से पहले सडक मार्ग के बीचों-बीच बना गहरा गड्ढा ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ हैं। सड़क मार्ग पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों व आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है। रात के समय वाहनों की लाइटों में गड्ढा साफ दिखाई नहीं देता है। इसलिए कई बार दोपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क पर बने गहरे गड्ढे को बंद करने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे को करीब 4-5 महीने हो चुका हैं अधिकारी ओर जनप्रतिनिधि भी इस सडक मार्ग से गडडे को नजरअंदाज करके आंखे मूंदकर निकल जाते हैं। ग्रामीणों ने स्वयं ही हिम्मत जुटाकर इस गड्ढे को मिट्टी और पत्थरों से भर दिया था। लेकिन जैसे ही बारिश आई तो गड्ढे से मिट्टी अंदर की और धंस गई और फिर से यहां पर गड्ढा बन गया।ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़क पर बने गहरे गड्ढे को बंद करने की मांग की है।
*इनका कहना है….*
ग्रामीण सरपुरा निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि वह भी कई बार इस गड्ढे से बाल बाल बचे हैं,क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढा दिख जाता है, लेकिन रात के समय में इसका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। अभी करीब एक डेढ़ महीने पहले ही एक ईंटों से भरी ट्राली पलटी खा गई जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पंकज सैनी ने कहा की सड़क मार्ग पर हो रहे गड्डे को जल्दी ही ठीक करवा दिया जायेगा, इसके लिए संवेदक को अवगत करा दिया गया है, संवेदक को बोलकर जल्द ही इसको सही करवाया जायेगा,जिससे लोगों को हो रही परेशानियां से निजात मिलेगी।
कोलीवाड़ा सरपंच मुन्नी देवी बुनकर ने कहा की
सड़क मार्ग पर इस गड्ढे को सही करवाने के लिए संबंधित विभाग को कई बार अवगत करा दिया गया एक बार फिर से अवगत करवाकर इसको सही करवाया जायेगा।