धौलपुर, 23 जून। निदेशालय विशेष योग्यजन राजस्थान सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल के तहत दिव्यांगजनों को 20 हजार रुपये तक के कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिलेभर में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन वित्तीय वर्ष 2025 की बजट घोषणा की अनुपालना में हैं जिसका लक्ष्य एक लाख दिव्यांगजनों को सहायता पहुंचाना है। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन को सुगम बनाना है। सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी शिविरों की व्यवस्था और अधिक से अधिक दिव्यांगजनों की भागीदारी सुनिश्चित करें। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, यूडीआईडी और स्वावलंबन पोर्टल के विशेषज्ञ ई-मित्र संचालक शिविर स्थल पर मौजद रहेगें। शिविर 24 जून को पंचायत समिति परिसर बाड़ी में आयोजित किया जाएगा। सभी पात्र दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि वे अपने सम्बन्धित सभी दस्तावेज लेकर शिविर में आकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन आज
ram


