बनेठा। उपतहसिल मुख्यालय पर स्थित निजी विद्यालय गांधी बाल विद्या मन्दिर मां० विद्यालय पर जल दिवस के अवसर पर 3D मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे माडल के द्वारा जल बचाने हेतु संदेश दिया गया। विद्यालय के सस्था प्रधानाध्यापक ए. के. सोयल ने बताया की मॉडल प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया । निर्णायक मंडल के सदस्य कन्हैया लाल,जतना ,मनोज कुमार के द्वारा विजेताओ को पुरस्कृत दिया गया। मॉडल प्रतियोगिता के दोरान प्रथम स्थान अनमोल नावरिया, द्वितीय स्थान खुशी सेनी व तृतीय स्थान रोहित सैनी ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगित के दौरान अमन कुमार, रामेश्वर, अंजली, दिक्षा, धनराज, पिंटू, शिवानी, आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

निजी विद्यालय गांधी बाल में जल दिवस के अवसर पर 3D मॉडल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ram


