जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) में गड़बड़ी का मुद्दा उठने पर सदन में भारी हंगामा हो गया। कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को अध्यक्ष द्वारा पर्ची के माध्यम से यह मुद्दा उठाने की अनुमति दी गई थी। जैसे ही जाकिर हुसैन गैसावत ने बोलना शुरू किया, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह विषय सदन में उठाया ही नहीं जा सकता, क्योंकि मतदाता सूची तैयार करने का कार्य निर्वाचन आयोग का है और इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और संसदीय कार्य मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दोनों पक्षों के बीच बहस तेज होने से सदन में शोरगुल की स्थिति बन गई। हंगामे के बीच स्पीकर ने लंच ब्रेक से पांच मिनट पहले विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब अध्यक्ष ने मुद्दा उठाने की अनुमति दी है, तो उस पर आपत्ति कैसे की जा सकती है। उन्होंने मांग की कि एसआईआर के दौरान आई एप्लिकेशनों की जांच करवाई जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि फर्जी फॉर्म भरने वाले लोग कौन थे। उन्होंने कहा कि जब इसमें सजा का प्रावधान है, तो पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

एसआईआर में गड़बड़ी को लेकर विधानसभा में हंगामा
ram


